DAV CENTENARY PUBLIC SCHOOL

URBAN ESTATE, JIND 126102 (HARYANA)

Event Detail  
Class Show
Event Start Date : 10/12/2022 Event End Date 10/12/2022

आर्य समाज हमारी मां है, जिसकी रक्षा करने का उत्तरदायित्व और प्रशिक्षण मुझे गुजरात के महामहिम राज्यपाल आचार्य देवव्रत जी तथा देश के बड़े प्रबुद्ध शिक्षाविद् डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी से प्राप्त हुआ है, जिसके आधार पर मैं यह विश्वास दिलाता हूं कि आर्य समाज और डी.ए.वी. संस्थाओं की प्रगति के लिए मैं दिन-रात एक कर दूंगा तथा प्रधान के रूप में आर्य समाज से कोई गाड़ी या पेट्रोल का पैसा ना लेकर अपने खर्चे पर समस्त प्रचार-प्रसार करूंगा यह उद्गार आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के नवनिर्वाचित प्रधान श्री राधा कृष्ण जी ने डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, जींद में आयोजित अपने अभिनंदन समारोह में प्रकट किए। उन्होंने डी.ए.वी. संस्था के प्रधान श्री पूनम सूरी जी का आभार प्रकट किया, जिनके नेतृत्व में डी.ए.वी. संस्थाएं दिन-रात आगे बढ़ रही हैं। डी.ए.वी. संस्थाओं के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी ने कहा कि राधा कृष्ण जैसे लोगों पर आर्य समाज को गर्व है । वे आर्य समाज की भक्ति में तपे हुए कर्मठ नेता है जिनके मार्गदर्शन में आर्य समाज नए रूप से अंगड़ाई लेगा। डी.ए.वी. शताब्दी पब्लिक स्कूल, जींद में एल.के.जी.व यू.के.जी.के नन्हे-नन्हे बच्चों के क्लास शो के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में के.जी. कक्षा के 200 बच्चों ने अपने नृत्य द्वारा सबका मन मोह लिया। उन्होंने कार्यक्रम में भाग लेने वाले फूलों से कोमल प्यारे-प्यारे बच्चों के नृत्य की सराहना की। कार्यक्रम की शुरुआत अध्यापक गण द्वारा 'कितना सुहाना है यह दिन, कितनी सुहानी होगी शाम 'स्वागत गीत तथा मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्र उच्चारण सहित दीप प्रज्वलित करके की गई । मन को मोहने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में सभी कृष्ण-राधा, गोपी-गवाले बने बच्चों ने छम छम छम कान्हा के संग, आयो नटखट नंदलाला, कृष्णा इज माय सुपर हीरो, मैं लड़ जाना, नटखट -नटखट जमुना के तट पर, नंदलाल आला रे आला तुझे छोड़ना नहीं बृजवाला आदि गानों पर नृत्य करके अपना हुनर दिखाया। डी.ए.वी. शताब्दी पब्लिक स्कूल के क्षेत्रीय निदेशक महोदय डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी ने बच्चों के लिए कहा कि श्रीकृष्ण के जीवन से समरसता और मातृ प्रेम की सीख लेनी चाहिए। श्रीकृष्ण के समान ही हमें कठिन परिस्थिति आने पर अपना धैर्य नहीं खोना चाहिए। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा श्रीकृष्ण के जीवन पर आधारित नृत्य कला ने सबका मन मोह लिया। बच्चे भगवान का रूप होते हैं, इनका मन चंचल व निश्छल होतें है । कोई बच्चा सुंदर बांसुरी लिए है, कोई मटकी, कोई मोर पंख व मुकुट धारण किए है तथा रंग-बिरंगे वस्त्रों में सभी बच्चे साक्षात् राधा-कृष्ण भगवान के रूप में ही नजर आ रहे हैं। 'मेरा कान्हा ' क्लास शो में पधारे गणमान्य श्री नवीन सिंगला, श्री राम मेहर, श्री वीरेंद्र लाठर ,श्रीमती रश्मि विद्यार्थी तथा कार्यक्रम में पधारे अभिभावकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का उत्साहवर्धन किया । बच्चों की सुंदर प्रस्तुति के लिए उन्हें पुरस्कृत भी किया गया।

 
 
Contact Us ↓
 

D.A.V. Centenary Public School, 
Urban Estate, Jind-126102 (Haryana)
E-mail : [email protected]
Tel. No. Office : 01681-247506


Like Us on:
     
Location Map ↓