जिला स्तरीय खेलों का आयोजन 26 अगस्त 2023 से 31अगस्त 2023 तक किया गया। इसमें विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताएं अलग-अलग मैदानों में आयोजित की गई । इसमें डी.ए.वी पब्लिक स्कूल, जीन्द के बच्चों ने भाग लेते हुए अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया और 130 पदकों पर अपना अधिकार जमाया। तलवारबाजी में आयु वर्ग- 17 में एप्पी में कुमारी खुशी ने प्रथम , कुमारी दीपांशी ने द्वितीय तथा कुमारी वेदंगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं फॉयल में कुमारी प्राची ने प्रथम,कुमारी जानवी ने द्वितीय और कुमारी प्राची ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा सैबर इवेंट में कुमारी प्राची ने प्रथम, कुमारी अर्पिता ने द्वितीय और कुमारी अदिति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । आयु वर्ग-19 में कुमारी प्रगति ने एप्पी इवेंट में द्वितीय स्थान और कुमारी दीपिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । आयु वर्ग -14 में कुमारी अर्पिता ने सैबर में प्रथम,कुमारी गौरीका ने द्वितीय और कुमारी नव्या व कुमारी कनिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एप्पी इवेंट में कुमारी जानवी ने द्वितीय और कुमारी खुशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।फॉयल इवेंट में कुमारी निवेदिता ने द्वितीय और कुमारी प्राची व कुमारी लक्षिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तलवारबाजी लड़कों में आयु वर्ग- 14 में एप्पी में यशदीप और शुभम ने तृतीय स्थान,फॉयल में कुमार मेयश ने प्रथम स्थान,सैबर में मेयश ने द्वितीय स्थान प्रिंस और मयंक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।वहीं आयु वर्ग- 17 में , दुष्यंत ने भी तृतीय स्थान तथा कार्तिक ने सैबर में प्रथम स्थान ,आयु वर्ग-19 में मनिंदर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एकलव्य स्टेडियम में हुए आयुवर्ग -17 के खो-खो के खिलाड़ियों नैंसी अलैक्षा, अनुष्का,खुशी,रिद्धिमा, जानवी,निधि व दीया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इंडस स्कूल में हुए बैडमिंटन खेल में आयुवर्ग -14 में सेजल,आदविका,यशिता व आयुवर्ग- 17 में उन्नति व मन्नत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। डीसी कॉलोनी में हुए टेनिस खेल में आयुवर्ग -17 में अलैक्षा,अनुष्का व रिद्धि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। योगा में मनस्वी,वंदिता व स्नेहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आयु वर्ग-19 व आयु वर्ग-14 में लड़कों की क्रिकेट टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । बॉक्सिंग खेल में कनिष्क प्रथम तथा सौरव , अर्जुन,शिवांग ने द्वितीय स्थान तथा भाविक,अंकित और लव्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।ताइक्वांडो में लोकेश व सक्षम प्रथम रहे । कराटे प्रतियोगिता में आशीष प्रथम,आयु वर्ग -17 में ईशान प्रथम, तथा आयु वर्ग- 14 में भव्य प्रथम रहे। टेनिस में आयु वर्ग- 17 में कबीर अहलावत प्रथम स्थान,आयु वर्ग -14 में निर्भय व दक्ष ने तृतीय तथा आयु वर्ग -19 में वैभव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शतरंज में आयु वर्ग- 19 में मोक्ष,अरनव, विशांत,माधव व हंस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन में आयु वर्ग- 14 के भव्य लोहान, रोहित ,अनिरुद्ध,सूर्यांश व वीर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। फुटबॉल में आयु वर्ग- 14 में लड़कों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।डी.ए.वी. संस्थाओं के क्षेत्रीय निदेशक महोदय डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी एवं खेल अध्यापक श्रीमती पूनम अहलावत,वीना सैनी, श्री कर्ण देव,श्री बलजीत सिंह , श्री अजीत सिंह ने पदक प्राप्त करने वाले बच्चों को राज्य स्तरीय खेलों के लिए शुभकामनाएं दी।