DAV CENTENARY PUBLIC SCHOOL

URBAN ESTATE, JIND 126102 (HARYANA)

Achievements - Month Wise
» 2023
October
August
 
» 2022
November
May
HARYANA NATIONAL KARATE CHAMPIONSHIP Back to Achievement Page
डी.ए.वी. शताब्दी पब्लिक स्कूल जींद के आशीष, भव्य, नैन्सी , इशांत ने अंडर -14,15 में हरियाणा नेशनल कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर अपने विद्यालय व माता-पिता का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता हरिद्वार में 24 अक्टूबर 2023 से 27 अक्टूबर 2023 तक हुई। इस प्रतियोगिता में कुल 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले बच्चों को बधाई देते हुए डी.ए.वी. संस्थाओं के क्षेत्रीय निदेशक महोदय डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी जी ने कहा कि यह कराटे एक प्रकार का ऐसा खेल है जो हथियार का भी काम करता है। यह डिफेंस का सबसे अच्छा साधन है, जो आत्मरक्षा के लिए बहुत ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि कराटे छात्राओं के लिए वरदान है।
आवश्यकता पड़ने पर इस कला का भरपूर प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस कला को सीख कर डिफेंस के साथ-साथ समाज की रक्षा में लगाना चाहिए। कब कहाँ इसका प्रयोग करना चाहिए, यह सब सीख कर बच्चे अपनी प्रतिभा को निखार सकते हैं।पदक प्राप्त करने वाले बच्चों एवं खेल प्रभारी श्री बलजीत सिंह को बधाई देते हुए डॉ.धर्मदेव विद्यार्थी जी ने पदक विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनकर सम्मानित किया तथा उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी
Contact Us ↓
 

D.A.V. Centenary Public School, 
Urban Estate, Jind-126102 (Haryana)
E-mail : [email protected]
Tel. No. Office : 01681-247506


Like Us on:
     
Location Map ↓