NATIONAL GAME WINNER
Event Start Date : 26/10/2023 Event End Date 09/11/2023
राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन 26 अक्टूबर 2023 से 09 नवंबर 2023 तक गोवा में आयोजित हो रही हैं। जिसमें डी.ए.वी. शताब्दी पब्लिक स्कूल, जींद की छात्राओं ने पदक प्राप्त कर रचा इतिहास। विद्यालय की खिलाड़ी कुमारी प्राची व कुमारी जिया ने राष्ट्रीय खेलों में तलवारबाजी प्रतियोगिता में पदक प्राप्त कर विद्यालय ही नहीं पूरे देश में हरियाणा राज्य का नाम रोशन किया है। लगभग 30 सालों से वंचित रहे फाॅयल और सैबर इवेंट में जीन्द जिला को पहली बार राष्ट्रीय खेलों में पदक दिला कर इतिहास रचा ।प्राची ने फाॅयल इवेंट में रजत पदक व जिया ने सैबर इवेंट में कांस्य पदक प्राप्त किया। इन खेलों में पदक प्राप्त करने पर हरियाणा राज्य सरकार की पॉलिसी के द्वारा इन खिलाड़ियों को 5 लाख व 3 लाख की प्रोत्साहन राशि हरियाणा सरकार के द्वारा खिलाड़ियों को प्रदान की जाएगी तथा उन्हें उच्च पद पर सरकारी नौकरी भी दी जाएगी।जिसे जानकर विद्यालय के खिलाड़ियों, अभिभावकगण तथा समस्त शिक्षकगण में खुशी की लहर दौड़ रही है। इस खुशी के अवसर पर डी.ए.वी. संस्थाओं के क्षेत्रीय निदेशक महोदय डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी ने खिलाड़ियों,उनके अभिभावकों व कोच वीना सैनी तथा कोच दिनेश को बधाई दी। प्राची के पिता श्री प्रवीण कुमार जो रेलवे में कार्यरत है उन्होंने अपनी बेटी के सफलता का श्रेय स्कूल प्रबंधन को दिया। उन्होंने कहा कि स्कूल के प्राचार्य बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ते तथा सदा बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते रहते हैं। इस मौके पर स्कूल की ओर से बच्चों व बच्चों के अभिभावकों को फूल मालाओं तथा पटका भेंट कर सम्मान किया। ज्ञातव्य है कि स्कूल में गत 5 वर्षों से तलवारबाजी की नर्सरी चलाई जा रही है। जिसके खिलाड़ी प्रति वर्ष राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त करते है तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर की ओर अग्रसर होते हैं। डॉ.विद्यार्थी ने पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मेडल पहनकर सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।