DAV CENTENARY PUBLIC SCHOOL

URBAN ESTATE, JIND 126102 (HARYANA)

Event Detail  
DIWALI CELEBRATION
Event Start Date : 11/11/2023 Event End Date 11/11/2023

मस्ती ,खुशी व दीपों का उत्सव यानी दीपावली। हर किसी के मन में सकारात्मकता व ऊर्जा भरने वाला दिवाली का त्योहार, अधर्म पर धर्म की विजय प्राप्त करने पर उल्लास से मनाया जाता है ,यह शब्द डी.ए.वी. शताब्दी पब्लिक स्कूल, जींद के क्षेत्रीय निदेशक महोदय डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी जी ने कहे।आज सभी बच्चों ने धूमधाम से दिवाली उत्सव मनाया। छोटी दिवाली के अवसर पर बच्चों ने मिलकर दीए सजाओ, रंगोली , कंदील व बंदनवार बनाओ ,कलश डेकोरेशन, थाली सजाओ, मेहंदी रचाओ ,हेयर स्टाइल, साड़ी डर्पिंग ,टाई मेकिंग, फेस पेंटिंग, मेकअप, हेयर स्टाइल, क्लास डेकोरेशन आदि प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया । सभी बच्चों ने मिलकर अपनी कक्षा को बहुत सुंदर सजाया तथा प्रतियोगिताओं में सभी विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक कलाकृतियों का प्रदर्शन किया। प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में छोटे-छोटे बच्चों ने नृत्य द्वारा सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर बच्चों के अंदर प्रतियोगिता के प्रति प्रचुर मात्रा में उत्साह देखने को मिला। बच्चों के उत्साह व कलाकृतियों को देखकर विद्यार्थी जी ने बच्चों को बताया कि जब भगवान श्रीराम 14 वर्ष के वनवास के पश्चात अयोध्या नगरी लौटे थे, तब उनकी प्रजा ने मकानों की सफाई की और दीप जलाकर उनका स्वागत किया। दूसरी बात यह कि जब श्रीकृष्ण ने राक्षस नरकासुर का वध करके प्रजा को उसके आतंक से मुक्ति दिलाई तो द्वारका की प्रजा ने दीपक जलाकर उनको धन्यवाद दिया। विद्यार्थी जी ने बच्चों को सच्चे और अच्छे मार्ग पर चल कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। सभी बच्चे श्री राम और श्री कृष्ण की तरह बने,जो श्रीराम की तरह माता- पिता की आज्ञा का पालन करें तथा श्री कृष्ण की तरह सबकी सहायता करें। बच्चों द्वारा बनाई गए कलाकृतियों के विषय में डॉ. धर्म देव विद्यार्थी व कलीराम डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, सफीदों की प्राचार्या श्रीमती रश्मि विद्यार्थी ने उनके बनाने की प्रक्रिया को जाना तथा बच्चों को नई -नई जानकारियां प्रदान की । बच्चे इन कलाकृतियों को और अच्छा कैसे बना सकते हैं इसके बारे में बच्चों को बताया। उन्होंने कहा कि बच्चों के अंदर इतनी जानकारी व उत्साह भरा होता है कि उन्हें थोड़ा पथ प्रदर्शन करने से ही वे अपने अंदर की क्षमता का परिचय दे देते हैं। प्रतियोगिता परिणाम के बारे में उन्होंने बताया कि दीए सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खुशी ने, द्वितीय स्थान शुभम ने व तृतीय स्थान गुंजन और नव्या ने प्राप्त किया। मेकअप में प्रथम स्थान पर तानी ,द्वितीय स्थान पर छवि, व तृतीय स्थान पर सृष्टि रही। रंगोली में प्रथम स्थान पर उन्नति, द्वितीय स्थान पर रिताक्षी व हिमांशी तथा तृतीय स्थान पर प्रतीक व श्रुति रहे। कंदील में प्रथम स्थान पर निधि, द्वितीय स्थान पर विवान व तृतीय स्थान पर यश रहे। बंदनवाल में प्रथम स्थान पर छवि, द्वितीय स्थान पर कृतिका व तृतीय स्थान पर यशिता रही। साड़ी डर्पिंग में प्रथम स्थान पर सपना, द्वितीय स्थान पर मंजुला तथा नैंसी व तृतीय स्थान पर वंशिका रही। टाई बांधने में प्रथम स्थान पर केशव मित्तल, द्वितीय स्थान पर तृषा व तृतीय स्थान पर दीक्षा रही। फेस पेंटिंग में प्रथम स्थान पर योगेश ,द्वितीय स्थान पर यशिका तथा अनिकेत व तृतीय स्थान पर लविश रहे। यूनिफॉर्म फैशन शो में प्रथम स्थान पर काकुल, द्वितीय स्थान पर राहुल व तृतीय स्थान पर खुशी रहे। कलश डेकोरेशन में पहले स्थान पर सारिका, द्वितीय स्थान पर काजल व तृतीय स्थान पर अजितेश रहे। थाली डेकोरेशन में प्रथम स्थान पर कुंजल, द्वितीय स्थान पर विहान, तृतीय स्थान पर चैतन्य,अराध्या व तनु रहे। हेयर स्टाइल में प्रथम स्थान पर तान्या, द्वितीय स्थान पर खुशी व तृतीय स्थान पर श्रुति रहे। मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रिद्धि, द्वितीय स्थान पर आशु व वेदिका तथा तृतीय स्थान पर अंशिका व वर्तिका रहे।प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को डॉ. विद्यार्थी जी ने मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया तथा उनका उत्साहवर्धन भी किया।

 
 
Contact Us ↓
 

D.A.V. Centenary Public School, 
Urban Estate, Jind-126102 (Haryana)
E-mail : [email protected]
Tel. No. Office : 01681-247506


Like Us on:
     
Location Map ↓