DAV CENTENARY PUBLIC SCHOOL

URBAN ESTATE, JIND 126102 (HARYANA)

Event Detail  
CLUSTER LEVEL DIFFERENT SPORTS COMPETITION
Event Start Date : 08/12/2023 Event End Date 08/12/2023

डी.ए.वी.क्लस्टर लेवल पर हुए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में डी.ए.वी. शताब्दी पब्लिक स्कूल, जींद के 40 बच्चों ने पदक प्राप्त कर जींद जिले व अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। ये खेल ओ.एस.डी.ए.वी. स्कूल कैथल में 5 दिसंबर 2023 से 7 दिसंबर 2023 तक हुए। जिसमें 15 स्कूलों ने भाग लिया।इन खेलों में डी.ए.वी. शताब्दी पब्लिक स्कूल जींद के 40 खिलाड़ियों ने भाग लिया। सभी खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त कर अपना वर्चस्व स्थापित किया। आयु वर्ग- 17 कराटे खेल में नैंसी व तोशिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वही तैराकी में आयु वर्ग- 14 में राजीव व अनिल ने तथा आयु वर्ग -17 में केशव, जतिन, दक्ष व नमन ने भी स्वर्ण पदक प्राप्त किया। बॉक्सिंग खेल में आयु वर्ग- 17 में भाविक, लव्य व भव्य ने प्रथम स्थान ,योग खेल में आयु वर्ग-14 में मनस्वी ,स्नेहा , दिव्यांशी वंदिता व अंकिता ने रजत पदक प्राप्त किया ।शतरंज खेल में आयु वर्ग -19 में माधव, मोक्ष, हंस, विशांत व अर्णव ने प्रथम स्थान तथा बैडमिंटन खेल में आयु वर्ग- 17 में रोहित ,भव्य, वीर, हार्दिक तथा आयु वर्ग 17 में सागर, अनिरुद्ध व सूर्यांश ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया ।फुटबॉल खेल में आयु वर्ग- 14 में तनिष्क ,दर्श खटकड़ ,भाविक, दिव्यांक, निमित सिंह , तनवीर ,यशवीत, अंकित ,सक्षम, प्रतीक आदित्य ,यशजोत ने भी द्वितीय स्थान प्राप्त किया। डी.ए.वी. संस्थाओं के क्षेत्रीय निदेशक महोदय डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी ने सभी बच्चों को मेडल पहनकर सम्मानित किया तथा राज्य स्तरीय खेलों के लिए खेल प्रशिक्षक श्रीमती पूनम अहलावत, श्री बलजीत सिंह, श्री अजीत सिंह व सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी।

 

 
 
Contact Us ↓
 

D.A.V. Centenary Public School, 
Urban Estate, Jind-126102 (Haryana)
E-mail : [email protected]
Tel. No. Office : 01681-247506


Like Us on:
     
Location Map ↓