DAV CENTENARY PUBLIC SCHOOL

URBAN ESTATE, JIND 126102 (HARYANA)

Event Detail  
New Year Chaitra Shukla Pratipada (Navsamvatsar) 2081
Event Start Date : 09/04/2024 Event End Date 09/04/2024

डी.ए.वी. शताब्दी पब्लिक स्कूल ,जींद में मंगलवार को यज्ञ द्वारा बच्चों के साथ नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा ( नवसंवत्सर) 2081मनाया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रश्मि विद्यार्थी ने सभी को आशीर्वचन से ओत-प्रोत करते हुए कहा कि पहले नव संवत्सर की सुबह सभी के लिए सुख,शांति, वैभव,नव ऊर्जा ,समृद्धि व खुशहाली लाए । आज विद्यालय में हिन्दू नववर्ष संवत्सर के शुभ अवसर पर छात्रों ने संस्कृत श्लोकों का हिंदी अनुवाद गायन के साथ यज्ञ करते हुए मिलकर उत्साह से यह हिंदू नववर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाया।श्रीमती पूजा पटवा, श्रीमती सुजाता चुघ, श्री हरेन्दर, श्री अनिल कुश, श्रीमती सुजाता शर्मा ने यज्ञ के संस्कृत श्लोकों के हिंदी अनुवाद में बच्चों का साथ दिया।इस दिन का इंतजार करोड़ों भारतवासियों को रहता है। भारत ही नहीं विदेश में रहने वाले भारतीय भी इसे मनाने लगे हैं। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा का महत्व क्या है, वर्तमान समय में आने वाली पीढ़ी को बताने की जरूरत है। जो बच्चे पहले एक जनवरी को ही अपना नववर्ष समझते थे, आज उन बच्चों के साथ-साथ उनके परिवारों में भी परिवर्तन देखने को मिलता है। बच्चे भी अपने परिवार में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा की चर्चा करते हैं। एक- दूसरे को शुभकामना संदेश भेजते हैं। स्कूल की ओर से भी बच्चों को हिंदू नववर्ष का संदेश भेजा जाता है। श्रीमती विद्यार्थी ने बच्चों को बताया कि जब चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन ही विक्रम संवत की शुरुआत हुई तब ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की।इसी समय ऋतु परिवर्तन भी होता है। राजा विक्रमादित्य के समान सभी को वीर, न्याय प्रिय, उदार ,ईमानदार और श्रेष्ठ होना चाहिए उन्हीं के ही नाम पर यह नव वर्ष विक्रम संवत नाम पड़ा। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि भारत की अपनी परंपरा व संस्कृति है, जो सर्वश्रेष्ठ है। आप संकल्प करें कि आप सबके साथ हमेशा मीठा बोलेंगे, अपनी पढ़ाई में ध्यान देंगे ,शुभ कर्मों को करेंगे व बुराइयों से दूर रहेंगे। मृदु भाषी बनते हुए समय का सदुपयोग करेंगे।सभी अच्छी बातों को सुनगें व ग्रहण करेंगे। यह त्यौहार अंग्रेजों का नहीं बल्कि हिंदुओं का त्यौहार है। इस अवसर पर छात्र दुष्यंत द्वारा नया साल आया , विद्यालय के अध्यापक श्री अनिल कुश द्वारा आज सब खुशी मनाओ जी नव वर्ष है सबका आया, श्रीमती सुजाता शर्मा द्वारा दुनिया भर के हिंदुस्तानी यह अपना नव वर्ष है गीत गाया गया।इस अवसर पर बच्चों ने ग्रीटिंग कार्ड बनाए,नए साल पर मधुर गीत गाए। सुंदर-सुंदर डिस्प्ले बोर्ड तैयार किए गए। श्रीमती विद्यार्थी ने सभी बच्चों पर पुष्प वर्षा करते हुए शुभाशीष दिया व नव संवत्सर और नवरात्रि का पावन पर्व श्रद्धा, भक्ति, प्रकृति और शक्ति के आराधना पर्व पर शुभकामनाएं दी।शक्ति की उपासना का यह पर्व हर किसी के जीवन में नया संचार करे तथा विक्रम संवत सबके जीवन में नया उत्साह और नयी उमंग लेकर आए। इस अवसर पर सभी सुपरवाइजर श्री विजय पाल , श्री जसबीर , श्री प्रवीण कंसल , श्रीमती मंजू परुथी उपस्थित रहे।

 

 
 
Contact Us ↓
 

D.A.V. Centenary Public School, 
Urban Estate, Jind-126102 (Haryana)
E-mail : [email protected]
Tel. No. Office : 01681-247506


Like Us on:
     
Location Map ↓