INVESTITURE CEREMONY 2024-25
Event Start Date : 22/05/2024 Event End Date 22/05/2024
डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल जींद में प्राचार्या श्रीमती रश्मि विद्यार्थी के सानिध्य में विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिए सदन प्रतिनिधियों का चयन किया गया। सभी बच्चों को इन पदों पर आने का आमंत्रण दिया गया और एक लिखित परीक्षा ली गई।उस परीक्षा में उत्तीर्ण बच्चों का साक्षात्कार एवं चयन के बाद अलंकरण किया गया।शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों को श्रेष्ठ नागरिक बनाने की शिक्षा देने के लिए छात्र परिषद गठित किया गया। जिसमें लड़की एवं लड़कियों का कप्तान, उप कप्तान, खेल कप्तान, अनुशासन कप्तान, सांस्कृतिक कप्तान, स्वच्छता कप्तान और शैक्षणिक कप्तान इन सात पदों पर सदन पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई ।हाउस यूनिफॉर्म में सभी बच्चे बहुत सुंदर लग रहे थे। सभी बच्चे अपने नाम व चित्र वाले बैज पहन कर बहुत खुश नजर आ रहे थे । वहीं अपने पद को लेकर गर्वित भी महसूस कर रहे थे।प्रत्येक सदन में 250 से 300 बच्चे रखे गए हैं ।समारोह की शुरुआत गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ हुई, जिसके बाद स्कूल गायक मंडली ने पवित्र प्रार्थना की। ढोल की थाप पर सभी सदन प्रतिनिधि द्वारा मार्चिंग एक शानदार कार्यक्रम था, जिसने कार्यक्रम का माहौल तैयार कर दिया।प्राचार्या श्रीमती रश्मि विद्यार्थी एवं हाउस कन्वीनर श्रीमती रिचा भारद्वाज एवं सभी सुपरवाइजर श्री विजयपाल, श्री प्रवीण कंसल ,श्री जसबीर,श्रीमती मंजू परुथी ने हेड बॉय उज्जवल, हेड गर्ल धान्या एवं अन्य सदन प्रतिनिधियों को सैशे व बैज पहनाए। इसके साथ ही बैज पहनाकर 7 छात्रों का एक साइबर ग्रुप भी बनाया गया है, जो बच्चों द्वारा किए गए मोबाइल या सोशल साइट के दुरुपयोग को नियंत्रित करेगा। यह छात्रों का स्वयंसेवी ग्रुप होगा।इसके बाद प्रिंसिपल ने नवनिर्वाचित सदन के ' सदन प्रतिनिधियों 'को शपथ दिलाई। अलंकरण समारोह के अवसर पर श्रीमती विद्यार्थी ने सभी बच्चों को समय का सदुपयोग करने की सलाह दी । उन्होंने समय की उपयोगिता को समझाया तथा बच्चों को समय पर कार्य करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि विद्यालय ही एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर बच्चे बहुत कुछ सीखते हैं व उनमें अपने विश्वास की भावना पैदा होती है। नेतृत्व की कला सीखने का सर्वप्रथम माध्यम है। उन्होंने कहा कि भीड़ से निकलकर आगे बढ़े और अपनी एक अलग पहचान बनाएं। क्षेत्रीय निदेशक डॉ.धर्मदेव विद्यार्थी ने बच्चों को जिम्मेदारी क्या होती है व कैसे निभाई जाती है समझाया। सदन के लिए चुने गए सभी बच्चों को अपने कर्तव्य और जिम्मेदारियों को मेहनत एवं ईमानदारी से निभाने के लिए प्रेरित किया।