धर्म संस्थानम जींद द्वारा 5 सितंबर 2025 को अध्यापक दिवस का आयोजन डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, जींद में किया जाएगा जिसमें जिले में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले अध्यापक, प्राचार्य तथा स्कूल संचालक को क्रमशः शिक्षक रत्न, प्राचार्य भूषण, संचालक श्री तथा सहायक श्री पुरस्कार दिए जाएंगे । इन पुरस्कारों के लिए जिले के किसी भी सरकारी तथा प्राइवेट स्कूल में काम करने वाले अध्यापक, संचालक,प्राचार्य और क्लर्क निर्धारित परफॉर्में