DAV CENTENARY PUBLIC SCHOOL

URBAN ESTATE, JIND 126102 (HARYANA)

Notice Board Detail  
  •   25-08-2025

    धर्म संस्थानम जींद द्वारा 5 सितंबर 2025 को अध्यापक दिवस का आयोजन डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, जींद में किया जाएगा जिसमें जिले में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले अध्यापक, प्राचार्य तथा स्कूल संचालक को क्रमशः शिक्षक रत्न, प्राचार्य भूषण, संचालक श्री तथा सहायक श्री पुरस्कार दिए जाएंगे । इन पुरस्कारों के लिए जिले के किसी भी सरकारी तथा प्राइवेट स्कूल में काम करने वाले अध्यापक, संचालक,प्राचार्य और क्लर्क निर्धारित परफॉर्में


  •   25-08-2025

    पर आवेदन कर सकते हैं जो कि डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, जींद की साइट पर उपलब्ध है। यह पुरस्कार तीन श्रेणियां में दिए जाएंगे। एक सरकारी स्कूल में कार्य करने वाले के लिए, दूसरा निजी संस्थान में कार्य करने वालों के लिए, तीसरा महाविद्यालय स्तर पर कार्य करने वाले को दिया जाएगा। यह जानकारी धर्म संस्थानम के अध्यक्ष डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी ने पत्रकारों को दी। कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा बनाने के लिए एक समिति का गठन किया गया है। निर्णायक मंडल


  •   25-08-2025 | Download

    द्वारा प्राप्त फार्मो के आधार पर पुरस्कारों का निर्णय किया जाएगा। निर्धारित फार्म जमा करने की अंतिम तारीख 1 सितंबर 2025 होगी।


    APPLICATION FORM DOWNLOAD CLICK HERE


 
 
Contact Us ↓
 

D.A.V. Centenary Public School, 
Urban Estate, Jind-126102 (Haryana)
E-mail : [email protected]
Tel. No. Office : 01681-247506


Like Us on:
     
Location Map ↓